MS Dhoni not included as captain in Sreesanth all-time best ODI XI team | वनइंडिया हिंदी

2020-05-30 1,205

Former India pacer S Sreesanth joined the bandwagon of cricketers in going live on social media amid the country-wide lockdown due to the Coronavirus. Sreesanth, who was a part of the Indian team in both 2007 ICC World T20 and the 2011 ICC World Cup, picked his all-time ODI XI featuring as many as 4 Indian players with Sourav Ganguly as captain.

कोरोना वायरस के चलते दुनिया के तमाम क्रिकेट इवेंट्स स्थगित है या फिर रद्द हो चुके हैं। इन दिनों आपने तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेटरों को सोशल मीडिया पर चैट करते और अपनी ऑलटाइम इलेवन चुनते देखा होगा, दोस्तों अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का नाम भी शामिल हो गया हैं। उन्होंने भी अपनी ऑलटाइम बेस्ट इलेवन चुनी है। श्रीसंत की इस खास टीम में सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली तीनों शामिल हैं। चलिए एक नजर डालते हैं, उन्होंने कप्तान किसे चुना है और साथ ही इस टीम में और कौन-कौन से भारतीय क्रिकेटरों को जगह मिली है।

#Sreesanth #AlltimebestODIXI #MSDhoni